लखनऊ, अक्टूबर 14 -- सड़क हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड के मौत के बाद उसका शव रखकर प्रदर्शन के लिए उकसाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बीट दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने 80-90 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। इन लोगों ने रविवार को नगराम-निगोहा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। इस बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि शनिवार की रात समेसी पावर हाउस के पास नगराम मार्ग पर समेसी निवासी सिक्योरिटी गार्ड अतुल शुक्ला बाइक से घर लौट रहा था। तभी समेसी निवासी सतगुरु की कार से जोरदार टक्कर लगने से अतुल शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने नगराम-निगोहा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा प्रदर्शन किया थ...