प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- सड़क हादसे मे मरे युवक का शव हाईवे पर रखकर चक्काजाम करने वाले लोगों पर जाम हटाने का प्रयास करने वाले पुलिस कर्मियों से गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की करने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोपों में पुलिस ने 12 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अब पुलिस 80 अज्ञात आरोपितों की पहचान करा रही है। मानिकपुर नगर पंचायत के पूरे अली नकी निवासी छन्ने सरोज की 16 सितम्बर की रात मौत हो गई। 18 सितम्बर को परिजन छन्ने का शव अंतिम संस्कार को लेकर जा रहे थे। लेकिन नगर के सभागंज चौराहे पर पहुंचे तो प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर शव रखकर रास्ता रोक दिया। पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और आर्थिक मदद व जमीन की मांग करने लगे। एसडीएम वाचस्पति सिंह के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म कर अंतिम संस्कार को...