प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। उसका शव रखकर परिजनों के राजमार्ग जाम करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 22 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थाने के बल्दियान (हंडौर) निवासी गोरेलाल सरोज के बेटे गुलशन की 27 नवंबर को करंट से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों ने शव रखकर लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग जाम किया था। हालांकि, बाद में परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार किया था। राजमार्ग जाम के मामले में लीलापुर थाने के दरोगा शहंशाह खान ने गोरेलाल, शीला देवी, सेवक सरोज, कन्हैयालाल सरोज, सुनील गौतम, अविनाश समेत 22 नामजद व 40 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने राजमार्ग...