सीतापुर, जून 21 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना इलाके के बीहट गौर में एक महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने शव को बीहट के महोली मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया एवं मुआवजे की मांग सहित झोलाछाप की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल मौके पर सीओ सिटी अमन सिंह सहित थाना प्रभारी सुरेश पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को समझाने का प्रयास किया। देर शाम परिजनों ने शव को हटाकर अंतिम संस्कार किया। बताते चलें रामकोट थाना इलाके की बीहट गौर गांव निवासी कमलेश्वरी (42) बीते चार दिनों से बुखार के चलते परेशान थीं, मृतका के पुत्र के अनुसार उसने गांव के ही एक झोलाछाप को दिखाया। गुरुवार को परिजनों ने...