झांसी, फरवरी 22 -- झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत बीते रोज कुछ लोगों ने ग्रामीण पर लाठी-डंडो, सरिया से हमला कर दिया था। ग्वालियर में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। वहीं घर पर शव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने मोंठ-समथर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की दूर-दूर तक कतारें लग गई। सूचना पर एसडीएम मोंठ व सीओ ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जिद पर अड़ गए। चार घंटे बाद भी लोग जहां के तहां डटे रहे। वहीं पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। मोंठ सर्किल के थाना चिरगांव, शाहजहांपुर, मोंठ, पूंछ, समथर फोर्स मौके पर ही डटा रहा। गांव हिम्मालन मनमोहन बेटा प्रिया शरन तिगनाथ किसान थे। पिछले दिनों वह अपने खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में दी...