प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की घटना में दर्ज मुकदमें में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सांगीपुर थाने के दरोगा ज्ञानेन्द्र कुमार मंगलवार सुबह पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर देउम चौराहे से वांछित देउम पश्चिम निवासी अविनाश रजक उर्फ अवनीश को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने इसी महीने दंपती की कार से टकराकर हुई मौत के मामले दोनों के शव सड़क पर रखकर जाम लगाया था। जाम लगाने के आरोप में पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी वांछित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...