मोतिहारी, अप्रैल 25 -- संग्रामपुर , निसं । पोस्टमार्टम के बाद शव मुरली गांव पहुंचते ही परिजनों के चीख पुकार से कोहराम मच गया। मृतक पश्चिमी मधुबनी पंचायत वार्ड एक मुरली गांव का चंदन उर्फ रौशन कुमार है। मौत की खबर मिलते ही बूढी माँ तेतरी देवी, पत्नी अनिता देवी व पिता शिवलाल ठाकुर का रो रो कर हाल बेहाल है ।दो छोटे छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उसी के कमाई से परिवार का भरणपोषण चलता है था। अब बच्चों की पढ़ाई ,बूढ़े माँ पिता का इलाज कैसे होगा। परिजनों के चीखपुकार से सभी की आंखे नम हो गई थी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह घिवाढार किसी कार्य बस घर गए थे जहाँ ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। भाजपा नेता बीट्टू गिरी, वकील सहनी, ग्रामीण श्यामनंदन ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को सरकारी स्तर पर मुआवजा देने की मांग की।

ह...