बक्सर, जून 24 -- गुस्सा सोमवार को भैंस चराने के दौरान युवक कर्मनाशा में डूब गया था मंगलवार की सुबह में सायर घाट के पास शव बरामद किया गया फोटो संख्या-14, कैप्सन- मंगलवार को चौसा-मोहनिया मार्ग पर डिहरी गांव के पास सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते सीओ उद्धव मिश्रा। चौसा, एक संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित डिहरी गांव के किनारे कर्मनाशा नदी में सोमवार को भैंस चराने के दौरान डूबे 18 वर्षीय युवक उमेश कुमार का मंगलवार की सुबह में शव बरामद कर लिया गया। शव मिलने के बाद मुआवजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को चौसा-मोहनिया मार्ग स्थित नागेन्द्रपुर हाई स्कूल के पास शव को बीच सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शव बरामद करने में प्रशासन द्वारा उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए जाने पर जमकर नारेबाजी की गई। लोगों ने पीड़ित परिवार को...