पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। शहर के एक निजी अस्पताल में हुई मरीज की मौत के मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। हालांकि परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। सीएमओ ने पूरे मामले की जांच डिप्टी सीएमओ को सौंपी है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम चांट फिरोजपुर निवासी 35 वर्षीय विष्णु पुत्र प्रेम राज का शहर के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के माधोटांडा मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि विष्णु की मौत तीन दिन पूर्व ही हो चुकी थी। परिजन जबरन विष्णु के शव को वेंटिलेटर पर रखकर उपचार करने का आरोप लगा रहे थे। परिजनों के समर्थन में पहुंचे भारतीय कि...