सीतापुर, अगस्त 31 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव थाना क्षेत्र के लखीमपुर-सीतापुर मार्ग स्थित ओवरब्रिज पिपरा रेलवे फाटक 99 ए के पास शुक्रवार को मिले शव के मामले में शनिवार को परिजनों ने हंगामे के बाद गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना को लेकर पुलिस ने मृतक महेन्द्र पाल निवासी ग्राम बेनीपुर राजा थाना हरगाँव की पत्नी पिंकी देवी की तहरीर पर गांव के ही शिवकुमार, रामधार पुत्रगण बैजू,फूल सिंह पत्नी सोहन,रतन पुत्र साहबदीन तथा रंजीत पुत्र महेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक जनपद एवं थाना खीरी के ग्राम मरखापुर स्थित इण्टरलाक प्लांट पर चौकीदारी का काम करता था। मृतक की गांव के ही रंजीत के परिजनों से पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व कहासुनी भी हुई थी।आरोप है कहासुनी से नाराज रंजीत ने पहले महेन्द्र पाल से दोस्ती की फिर धोखे से...