औरैया, नवम्बर 28 -- पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जब शव घर पहुंचा तो ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने युवक की दूसरी पत्नी वर्षा पर नगदी और जेवरात लेकर घर से फरार होने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बुधवार को हुए पति-पत्नी विवाद के बाद युवक ने शाम करीब चार बजे ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। गुरुवार को शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस ने बार-बार समझाने के बाद भी परिजन व ग्रामीण नहीं माने और आक्रोशित लोगों ने रुरुगंज-कुदरकोट रोड को जाम कर दिया। महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठकर पत्नी वर्षा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक लगा जाम सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर बिधूना कोतवाल, कुदरकोट थाना प्रभारी, एरवाक...