बोकारो, फरवरी 3 -- पेटरवार। सड़क दुर्घटना में मृत अमीन मुर्मू के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट न केवल भेजा, बल्कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि पेटरवार के लुकैया गांव के निकट एनएच-23 पथ स्थित डायवर्सन पर शनिवार की शाम साढ़े पांच सड़क निर्माण कंपनी के ट्रेलर की चपेट में आने से कसमार के सिल्ली साडम गांव निवासी बाइक सवार अमीन मुर्मू उर्फ लुगू की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...