अररिया, अप्रैल 28 -- जोकीहाट, (एस)। गोरखपुर से मृत दोनों मजदूरों के शव रविवार की अहले सुबह उनके पैतृक गांव पहुंच गई। शव पहुंचते ही फिर एक बार शेरलंधा व तारण गांव के लोग रो पड़े। इसके साथ ही मृतक के घरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों शवों को स्थानीय कब्रिस्तान में भारी सिसकियों के बीच सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। मृत उमर फारूक के चचेरे भाई मो साकिब ने बताया कि शव गोरखपुर से गांव एम्बुलेंस से करीब पांच बजे पहुंच गई। अंतिम संस्कार के लिए पहले से ही सभी तैयारियां पुरी कर ली गई थी। दिन के करीब दस बजे शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इधर मौत की घटना के बाद से दोनों मजदूरों के परिजनों का चीख थमने का नाम नही ले रहा है। बीबी जेनब को अपनी पति उमर फारूक को खोने का गम तो इसहाक को अपने बेटा बेलाल को खोने का गम सता रहा है। वही इस घटना के बाद से दोनों मृत...