बिजनौर, जून 16 -- केदारनाथ हादसे में मृत नानी-धेवती का सोमवार दोपहर बिजनौर गंगा बैराज पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गमगीन माहौल में नम आंखों से पिता अतुल विक्रम ने अपनी बेटी तुष्टि और धर्मपाल सिंह के बड़े बेटे कमल सिंह ने अपनी मां विनोद देवी को मुखाग्नि दी। इस दौरान नगीना और बिजनौर समेत जनपद से सैकड़ों वकील और गणमान्य मौजूद रहे। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तुष्टि और उसकी नानी विनोद देवी के शव बिजनौर पहुंचे। यहां तुष्टि का शव उसके घर शहर कोतवाली थानाक्षेत्र की रामबाग कालोनी ले जाया गया, वहीं उसकी नानी विनोद देवी का शव उनके नगीना स्थित घर ले जाया गया। दोनों के शव पहुंचे ही कोहराम मच गया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इधर बिजनौर में तुष्टि का शव आने से पहले ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता अतुल विक्रम सिंह के आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई थी...