गिरडीह, जून 26 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडलवादह के ग्राम चिहुंटिया निवासी मेघलाल पंडित का बड़ा पुत्र 45 वर्षीय दिनेश पंडित का शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि सिंदरी-झरिया मुख्य मार्ग पर लोदना मोड़ के समीप मंगलवार को अरमान बस का टायर बदलने के दौरान बस से दबकर कंडक्टर दिनेश पंडित का मौत हो गई थी। घरवालों को घटना की जानकारी मिलते ही सभी परिजन धनबाद पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे। मृतक दिनेश पंडित का शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होने के बाद परिजन शव को लेकर बुधवार देर रात अपना गांव चिहुंटिया पहुंचे। जिसका दाह संस्कार गुरुवार सुबह में किया गया। शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया व घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पिताजी मेघलाल पंडित ने ब...