नवादा, सितम्बर 29 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के झौर निवासी दिनेश प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार का शव रविवार की सुबह गांव लाया गया। शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन भी वारिसलीगंज-अपषढ़ पथ को झौर मोड़ के पास जाम कर दिया। तकरीबन तीन घंटे तक पथ जाम रहा, जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई। मामला ग्रामीण चिकित्सक के अपहरण के बाद हत्या से जुड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो उसकी हत्या नहीं की जाती। गौरतलब है कि प्रकाश कुमार का शव शनिवार की सुबह नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर-इशुआ सड़क किनारे कचड़ा गोदाम के समीप से बरामद किया गया। गिरियक पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास बाद प...