समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- मोहनपुर। प्रखंड के बिनगामा निवासी स्व प्रसादी महतो के पुत्र शिक्षक अमरेन्द्र कुमार महतो( 55 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वे सोमवार को घर से अपने विद्यालय जा रहे थे। वे एक ऑटो पर सवार थे और मोहिउद्दीननगर से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे। तभी टैम्पो मधैपुर के पास विद्यापति-नगर दलसिंहसराय मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक के चपेट में आ गयी। शिक्षक अमरेन्द्र कुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । अमरेंद्र कुमार महतो वर्ष 2012 से उजियारपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय चांदचौड़ में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में...