पटना, जून 20 -- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के एनाटॉमी विभाग में पहली बार कैडेवर कार्यशाला हुई। इसमें देश व विदेश में ख्यातिप्राप्त न्यूरो सर्जन मुंबई के डॉ. अतुल गोयल के व्याख्यान को न्यूरो सर्जरी से जुड़े डॉक्टरों ने सुना। डॉ. गोयल ने सर्वाइकल सिरिंग्स, सर्वाइकल स्पौंडलाइटिस, अर्नाल्ड केआरई मालफार्मेशन, एटलांटो एक्सियल डिसलोकेशन जैसी बीमारियों की सर्जरी की बारीकियों को पीएमसीएच के न्यूरो विभाग में मृत शरीर (कैडेवर) पर विस्तार से बताया। मौके पर मौजूद बिहार सहित कई राज्यों के न्यूरो सर्जन ने भी कैडेवर पर सर्जरी कर अपने हाथ साफ किए। कार्यक्रम आयोजन से जुड़े न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित और डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला के लिए कुल पांच कैडेवर मुहैया कराई गयी थी। कार्यक्रम संयोजन से जुड़े डॉ. अभिनव ने बताया कि ऐ...