हाजीपुर, जनवरी 19 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। एसडीआरएफ हाजीपुर की टीम द्वारा अथक प्रयास बावजूद पोखर में शव नहीं मिलने बाद सोमवार को कई पंपसेट लगाकर पोखर से पानी कम की जा रही है। ज्यादा गहराई तक अथाह पानी के कारण शव नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है। पानी कम करके फिर से तलाश की जाएगी। सोमवार की सुबह से पंपसेट रातभर चलायी जाएगी। मंगलवार को पानी कम होने पर शव की तलाश की जानी है। इधर श्यामसुंदर का शव नहीं मिलने से उसके घर, परिवार एवं गांव, टोला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि बीते रविवार की अहले सुबह कटहरा थाना क्षेत्र के रामपुर डूमरी गांव के एक अधेड़ करीब 50 वर्षीय श्यामसुंदर राय स्थानीय चंवर में शौच कर पोखर में पानी छूने गया कि फिसलकर गहरे पानी में डूब जाने की बात सामने आ रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि पोखर के भींडा पर ...