कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर देहात। मथुरा में हुए हादसे में डूडीवरी गांव के रहने वाले बस चालक की जलकर मौत के मामले में बुधवार को पूरे दिन उसके घर में मातम की स्थिति रही। हैदराबाद में काम करने वाले उसके पुत्र ने मथुरा में पहुंचकर डीएनए के लिए सैंपल दिया। जबकि चालक सीट पर मिले पिता के अवशेष लेकर वह देर शाम वापस गांव लौटा। गुरूवार को अवशेष गांव में सुपुर्द- ए - खाक किया जाएगा। मथुरा में हुए भीषण हादसे में डेरापुर के डूड़ीबरी गांव के शताब्दी बस के चालक सलीम रिजवी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इसकी सूचना पर हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करने वाला उनका पुत्र वासिल परिजनों के साथ मथुरा गया था। वहां डीएनए का सैंपल देने के बाद वह बस की चालक सीट पर मिली पिता की अस्थियां लेकर देर शाम गांव वापस आया। इसके पहले पूरे दिन उसके घर पर सहानुभूति जतने वालों का ता...