सुल्तानपुर, जुलाई 2 -- लंभुआ। बुधवार को शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और कई घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दूसरे स्थान पर शव दफनाने के लिए परिजन राजी हुए। तब प्रशासन ने राहत की सांस ली। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मकसूदन निवासी मोहम्मद वाहिद उम्र लगभग 35 वर्ष लंभुआ में साइकिल की दुकान पर काम करते थे। बीमारी के चलते उनके कई दिनों से इलाज चल रहा था और मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई। दूसरे दिन बुधवार की सुबह परिजन गांव में ही हनुमान मंदिर के पीछे शव दफनाने के लिए जब गड्ढा खोदने लगे, तो हिंदू समुदाय के लोग गड्ढा खोदने से मना कर दिए। हिंदू पक्ष का कहना था कि यह ग्राम सभा की जमीन है और चकबंदी के दौरान कब्रिस्तान के लिए दूसरे स्थान पर जगह दी गई है। विवाद की सूचना मिलते ह...