फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित छारबाग कब्रिस्तान में गुरुवार सुबह शव दफनाने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। हंगामा के बीच विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और बजरंग दज के पदाधिकारियों ने समझाकर शांत करा दिया। गुरुवार सुबह दस बजे शीतल खां निवासी विशेष समुदाय के लोग कब्रिस्तान में एक शव को दफनाने के लिए पहुंचे। यह देखकर आसपास की महिलाएं और पुरुष एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे। उनका कहना है, कि कुछ समय पूर्व इसी कब्रिस्तान में मुस्लिम समुदाय द्वारा एक शव को दफनाया गया था, लेकिन दफनाते समय कब्र का कुछ भाग खुला रह जाने के कारण कुत्तों ने शव को बाहर निकाल लिया था। कब्रिस्तान के चारों ओर बाउंड्रीवॉल नहीं होने के कारण यह घटना हुई थी। कई बार बाउंड्रीवॉल बनवाने के लिए कहा, लेकिन इससे जुडे लोगों...