औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- ओबरा थाना क्षेत्र के कारा गांव में रविवार की शाम शव दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। 70 वर्षीय मो. रहमान वारसी के निधन के बाद परिजन शव को गांव में अपनी निजी जमीन पर दफनाना चाहते थे, जबकि कई ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि शव को कब्रिस्तान में दफनाया जाए, क्योंकि प्रस्तावित स्थल के समीप होलिका जलाने का स्थान है। उनका तर्क था कि इससे भविष्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सूचना मिलने पर दाउदनगर एसडीओ अमित कुमार राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बारी-बारी से बातचीत की और समाधान निकाला। सहमति बनी कि शव निजी जमीन पर ही दफनाया जाएगा, लेकिन 15 अक्टूबर तक वहां चहारदीवारी और ढलाई का कार्य पूरा करना होगा ताकि आगे विवाद की स्थिति...