नगर संवाददाता, दिसम्बर 29 -- पश्चिमी चंपारण के चनपटिया थाना के महनाकुली बढ़ईटोला में श्मशान घाट पर शव जलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना सोमवार के सुबह की है। एक पक्ष के लोग श्मशान घाट पर शव जलाने पहुंचे तो दूसरे पक्षों के लोगों ने शव जलाने से रोक दिया। जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी होते-होते विवाद बढ़ गया। पहले पक्ष के लोग शव जलाने पर उतारू हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के लोग यहां शव नहीं जलाने देने को लेकर अड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ एसआई शशिकांत दुबे, वीरेन्द्र कुमार, रंजीत सिंह, डायल 112 की टीम भी था। पुलिस ने मौजूद लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने कुछ नहीं सुना। थोड़ी देर बाद चनपटिया विधायक अभि...