सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- शव घर पहुंचते ही मची चीख पुकार,मैनहवा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार लोटन। कोतवाली क्षेत्र के कौलपुर ग्रांट के टोला मैनहवा में पच्चीस वर्षीय युवक का शव मुबई से घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। उसका शव रेल ट्रैक पर मिला था। पिछले शनिवार को सुनील राजभर पुत्र भागीरथी चूना भट्टी, कुर्ला महाराष्ट्र से अचानक फ़ोन पर बात करते हुए लापता हो गया था। एक सप्ताह बाद रविवार को युवक का शव कुर्ला और शाइन रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर मिला था। कुर्ला पुलिस ने पोस्टमार्टम व आवश्यक कार्यवाही कर शव मृतक के भाई को सौप दिया था। भाई शव लेकर बुधवार की सुबह घर पहुंचा। घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। युवक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव मैनहवा घाट पर किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...