लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- शारदानगर थाना थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम हुई युवक की हत्या में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शव गांव पहुंचने के बाद परिजन भड़क गए और हंगामा किया। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही केस का खुलासा होगा। शारदानगर थाने के गांव तनाजा निवासी 35 वर्षीय जय प्रकाश मंगलवार को बाजार गया था। शाम को वह बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में वह गांव की एक परचून की दुकान पर वह रुक गया। वहां कुछ और लोग भी खड़े थे। वही उसका आरोपियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत नहीं हो गई। सूचना पाकर शारदा नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर परिज...