खगडि़या, अप्रैल 21 -- बेलदौर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के नारदपुर गांव के एक व्यक्ति के पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में मृतक का शव रविवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। घर पर शव आने की खबर पर आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर पर उमड़ पड़ी। घटना से नाराज पीड़ित के परिजनों ने शव को हत्यारोपी के घर के सामने रखकर जमकर हंगामा मचाया, लेकिन सुचना पर पहुंची पुलिस ने नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर आवश्यक कारवाई का भरोसा देते हुए मामले को शांत कर दिया। घटना गत शनिवार की मध्य प्रदेश के भोपाल जिला के बबजिया गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान नारदपुर गांव निवासी स्वर्गीय लतरू यादव के करीब 48 वर्षीय पुत्र धनेश्वर यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के पुत्र बलबीर यादव के लिखित आवेदन पर मध्य प्रदेश...