बिजनौर, नवम्बर 8 -- मंडावर थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता युवक का शव गुरूवार को आम के बाग में मिला था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार रात ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था। पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत कर दिया था। शनिवार को परिजन और सैकड़ों ग्रामीण शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर एसपी कार्यालय पर ले जाने के लिए निकले थे। भनक लगने पर रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मालन नदी पुल के पास मंडावर-बिजनौर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव राजारामपुर निवासी कुलवंत सिंह (40 वर्ष) पुत्र गंभीर सिंह बीते चार शाम से लापता थे। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। श...