बागपत, अगस्त 31 -- डौला गांव के किसान चंद्रबोस के शव को पुलिस ने सुबह के समय पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया था। जिसके बाद परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे, लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया और चार सूत्रीय मांगों को लेकर गांव में धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, लेकिन उन्हें परिजन नहीं मिले। दूसरी ओर सीओ बागपत पुलिस बल के साथ गांव में पहुंची और परिजनों से वार्ता की। परिजनों ने मांगें पूरी न होने तक शव लाने से इंकार कर दिया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरा और फिर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया। काफी परिजन और ग्रामीण भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए, लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया और गांव लौट गए। ...