मुंगेर, दिसम्बर 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। राजकीय पालिटेक्निक कालेज के पंचम वर्ष की परीक्षा देकर अपने सहयोगी मित्रों के साथ हवेली खड़गपुर झील की दक्षिणी फाटक के समीप पर खुशी मानने और दोस्तों संग मस्ती करते हुए नहाने के क्रम में डूबने से विशाल की मौत की खबर पाकर उसके पिता मनोज राय, जो रेलवे में कार्यरत है परिजनों संग हवेली खड़गपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां विशाल का शव रखा था। शव को देखते ही परिजन की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। बरौनी के अमरपुर गांव निवासी मनोज राय का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार राजकीय पॉलिटिकनिक में फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा देकर अपने दस दोस्तों के साथ हवेली खड़गपुर झील घूमने गया था, जहां झील में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृतक विशाल कुमार दो भाई, चार बहन है। विशाल भाई में सबसे बड़ा था। मृ...