भागलपुर, अगस्त 8 -- गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण मुक्तिधाम कच्चा श्मशान घाट पर शवों के दाह संस्कार करने में भी मुश्किलें काफी बढ़ गई है। नगर परिषद द्वारा निर्मित मुक्ति धाम चारों तरफ से पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। पानी भर जाने से घाट पर शव को जलाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग किसी तरह से यहां शव का दाह संस्कार कर रहे हैं। कच्ची श्मशान घाट का इलाका पूरी तरह से पानी में डूब गया है। जिसके चलते शवों का दाह संस्कार करने आए लोगों को कमर भर पानी में खड़े होकर शवदाह करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...