एटा, अक्टूबर 6 -- महिला की आत्महत्या के मामले में सूचना मिलने के बाद देररात पुलिस गांव में पहुंची। घरवालों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करने पड़ी। काफी समझाने के बाद घरवाले माने। इसके बाद रात में शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया था। बता दें कि रविवार शाम को गांव कुल्ला हबीबपुर निवासी सुशीला देवी (40) पत्नी शेर सिंह ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शरीर में जान होने की शंका पर परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। परिवारीजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गांव ले आए थे। मृतिका के पति अन्य प्रदेश में नौकरी करते थे। इनके आने के इंतजार में शव रखा हुआ था। रात में पुलिस को सूचना मिली। रात मे...