धनबाद, सितम्बर 3 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान(मोनेट) कोल वाशरी के मुख्य गेट समक्ष स्व जादू महतो के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार दूसरे दिन भी शव के साथ धरना प्रदर्शन जारी रहा। वही पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह अतिरिक्त बल के साथ विधि व्यवस्था संभाले रहे। वही मौके पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने पहुंच मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वही जादू के परिजन घटना बताते बताते फफक कर रो पड़े। कहा कि मेरा भाई बीसीसीएल प्रबंधन की भ्रष्ट नीति के कारण यह कदम उठाया। जब उसे कही न्याय नही मिला तो वह इतना बड़ा कदम उठाया। कहा अगर बीसीसीएल प्रबंधन सही तरीके न्याय करता तो मेरा भाई जिंदा होता। वही रागिनी सिंह ने प्रबंधन के साथ वार्ता की। इस दौरान बीसीस...