कोडरमा, जून 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। दुष्कर्म की पीड़िता 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की इलाज के दौरान रांची में हुई मौत के बाद गुरुवार को परिजन व ग्रामीणों द्वारा शव के साथ कुछ देर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी छोटेलाल पांडेय की गिरफ्तार की मांग को लेकर शव को बैंक ऑफ इंडिया अपोजिट सर्विस रोड के सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि ग्रामीण शव के साथ चंदवारा थाना घेराव को आ रहे थे, लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर पहले हीं उन्हें रोक दिया गया व वरीय पदाधिकारियों से वार्ता व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये। इधर थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी छापेमारी कर रही है, शीघ्र हीं उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता ने ग...