महाराजगंज, जनवरी 12 -- सोहगीबरवा/निचलौल, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज के जंगल के समीप लकड़ी चुनने गई किशोरी को जंगली जानवर द्वारा मारे जाने के बाद दियारा के इन गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं। यूपी के महराजगंज जिले का शिवपुर रेंज, बिहार का बाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना और पड़ोसी देश नेपाल के चितवन का जंगल एक दूसरे से सटा होने के कारण इन गांवों में हिंसक जानवरों की आवाजाही अक्सर बनी रहती है। इसके चलते ग्रामीणों को बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा करना चुनौती बना हुआ है। इधर मृत किशोरी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार देर शाम को परिजनों को सौंप दिया गया। शव के गांव पर पहुंचने पर कोहराम मच गया। निचलौल ब्लॉक के सोहगीबरवा गांव के बाबू टोला निवासी उमेश चौधरी की बेटी गुड्डी अपनी बहन और अन्य सहेलियों के साथ शुक्...