नोएडा, अक्टूबर 5 -- दनकौर, संवाददाता। एक महीने पहले हुई मौत के मामले में कब्र से निकलकर शव का पोस्टमार्टम करने पर मौत के कारणो का पता नहीं चल सका। पुलिस के अनुसार मृतक का बिसरा परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कोतवाली क्षेत्र के अटटा फतेहपुर गांव निवासी शहजाद 23 का शव 3 सितंबर को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मिला था। सड़क दुर्घटना मानकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में परिजनों ने रंजिश में गांव के कुछ लोगों द्वारा शहजाद की हत्या की आशंका व्यक्त की थी। इस संबंध में मृतक के पिता अयूब ने जिला अधिकारी से कब्र से निकलकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिला अधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को दनकौर पुलिस ने एक महीने बाद मृतक के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह के अनुसा...