दुमका, अक्टूबर 14 -- रामगढ़ थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र पर रिवार की देर शाम रामगढ़-दुमका मुख्य मार्ग के बेलमी मोड़ के पास हाइवा के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो जाने के बाद सोमवार को दोनों शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद दोनों शव को दोनों के परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही दोनों शव लेकर परिजन गांव पहुंचे गांव का माहौल गमगीन हो गया। इस घटना के बाद परिवार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि एक मृतक लालमोहन राय (32) पिता सेहाराम राय ग्राम दहीचूआं रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी थे। मृतक अपने पीछे बूढ़े मां-बाप पत्नी एक बेटी और बेटा को छोड़कर चले गए परिवार में कमाने वाला अकेला व्यक्ति परिवार का भरण पोषण करते थे। जिससे परिवार के ऊपर छाया अति दुख का घड़ी। वहीं दूसरा मृतक र...