लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- मेलाघाट जाने वाले रास्ते पर मिले अज्ञात शव की गुरूवार देर शाम शिनाख्त हो गई। मृतक युवक फरसहिया का रहने वाला है और परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए शव के साथ भेजा गया है। गुरुवार को मेलाघाट जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे पानी में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पुलिस ने काफी शिनाख्त कराई थी और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पंपलेट छपवाकर भी लगवाए गए थे। देर शाम मृतक युवक की शिनाख्त फरसहिया गांव निवासी 24 वर्षीय करन पुत्र दौलतराम के रूप में हुई है। परिजनों को जब पता चला तो वह शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के लिए जिला मुख्यालय चले गए हैं। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत होने के कारण का पता चल सकेगा। मामले में अभी किसी की तरफ से कोई तह...