लखनऊ, दिसम्बर 2 -- सुशांत गोल्फ सिटी के ड्रीम वैली पुल के पास सड़क किनारे सोमवार को मिले शव की शिनाख्त बाराबंकी में बाबुरिया आलापुर निवासी 17 वर्षीय विशाल यादव के रूप में हुई है। भाई झम्मन लाल ने बताया कि एक दिसबंर की सुबह विशाल को गांव के ही तीन दोस्त स्टंट सिखाने की बात कहकर ले गए थे। शाम तक वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू की गई। तभी पुलिस से जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां शव की पहचान हुई। पिता प्रेम सिंह यादव ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...