फतेहपुर, जून 2 -- असोथर/थरियांव। असोथर थाना के कैथनपुर गांव के पास शनिवार रात रामगंगा नहर में मिले महिला के शव की शिनाख्त रविवार को थरियांव कस्बा असोथर रोड निवासी प्रेमा देवी पत्नी बृजेश कुमार उर्फ बिरजू के रुप में हुई है। शिनाख्त बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु करा दी है। उधर पूछताछ के लिये मृतका के पड़ोसी दंपति को पुलिस ने थाने बुला कर पूछताछ शुरु कर दी है। दरअसल महिला उसी पड़ोसी महिला के साथ शनिवार सुबह करीब नौ बजे बच्चों को खाना खिलाकर घर से निकल गई थी। देर रात वापस न आने पर बच्चे परेशान हुए तो नाना को सूचना दी। नाना ने रविवार को थरियांव थाने आकर महिला के लापता होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव की फोटो दिखाकर शिनाख्त कराई। थरियांव कस्बे के असोथर रोड निवासी बृजेश कुमार उर्फ बिरजू चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता है। पत्न...