बहराइच, दिसम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। मटेरा थाने के प्रहलादा गांव में यादव ढाबा के सामने जैनुल आब्दीन के बाग में मंगलवार शाम लगभग 3:30 बजे पेड़ की डाल से युवक का शव गमछे के फंदे से लटकता मिला था। करौंदा ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान पेशकार वर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर तहकीकात के बाद शिनाख्त के प्रयास असफल होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया था। बुधवार शाम शव की पहचान हो गई है। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि युवक की पहचान उसके परिजनों ने नानपारा कोतवाली के कोटवा के मजरे जालिम पुरवा निवासी उमेश (28) पुत्र सांवली प्रसाद सोनकर के रूप में की है। वह मानसिक रूप से कमजोर था। उसका इलाज लखीमपुर से कराया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...