बागपत, दिसम्बर 14 -- आजाद नगर निवासी दीपक राठी की मौत के मामले में पुलिस और परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को दीपक राठी का शव घर के अंदर पड़ा मिला था, जिससे मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। दीपक राठी शुक्रवार रात घर में सोया था। शनिवार सुबह परिजनों ने उसे कमरे में मृत अवस्था में पड़ा देखा। जिसके बाद परिजन व उसके रिश्तेदार उसकी अंत्येष्टि की तैयारी कर रह थे। तभी वहां पर पहुंचे दीपक के मामा राजेन्द्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। राजेन्द्र ने कोतवाली में तहरीर देते हुए एक महिला पर दीपक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नह...