बेगुसराय, जून 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के समीप गुरुवार को एक बुजुर्ग व एक महिला ने 20 वर्षीया श्वेता कुमारी के शव पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए जमकर बवाल काटा। हंगामा करने वाली दोनों महिलाओं ने पुलिस को करीब चार घंटे तक छकाया। मृतका मंसूरचक थाना के गोविंदपुर गांव निवासी जयकांत महतो की पुत्री थी। आरोप है कि वह बुधवार को जहर पी ली थी। गुरुवार को इलाज के दौरान शहर के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गयी। बाद में पुलिस ने बल पूर्वक वाहन के अंदर से दोनों को बाहर निकाला। उसके बाद वाहन के लोहे के अंदर फंसाकर रखी गयी लाश को बाहर निकाला गया। उसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...