देवघर, अप्रैल 9 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बावन बीघा अवस्थित एक घर में सोमवार को 17 वर्षीय किशोर का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने मामले में नगर पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक किशोर के परिवार से मामले के बारे में पूछताछ की। लेकिन उसके परिवार वाले ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। बताया कि मामले के बारे में पता करने के बाद कुछ भी बयान दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि किशोर ने किसी परिचित लड़की से बात करता था। आत्महत्या से तीन-चार दिन पहले उसकी मोबाइल चोरी हो गई थी। उससे वह परेशान हो गया था। इस कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्या है...