मोतिहारी, फरवरी 21 -- मधुबन,निसं.। मधुबन थाना के दुलमा ग्राम के पास सड़क दुघ्रटना में मृत वृद्ध के शव का गुरूवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की देर संध्या एक बोलेरों ने एनएच 104 पर दुलमा ग्राम के वार्ड नं.3 के निवासी जियालाल राम को टक्कर मार दी। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। सुविधा के ख्याल से शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरूवार को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...