सीतापुर, दिसम्बर 20 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव में शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवानी (19) का शव घर पहुंचा। परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पुलिसकर्मियों ने समझाने- बुझाने का प्रयास किया पर परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हुए। वहीं, पोस्टर्माटम रिपोर्ट में पानी में डूबकर मौत होने की पुष्टि हुई है। 24 घंटे से लापता शिवानी का शव शुक्रवार को घर से कुछ दूरी पर तालाब में शव मिला था। परिवार वाले हत्या कर तालाब में फेंके जाने का आरोप लाग रहे हैं। बलरामपुर के गुरधपा निवासी शिशुपाल के मुताबिक बेटी शिवानी (19) गुरुवार दोपहर में शौच जाने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक वापस न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की थी पर उसका कुछ पता नहीं चला था। हरगावं थाने में गुमशदुगी दर्ज करवाई थी। शुक्रवार को गां...