लातेहार, अक्टूबर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। क्षेत्र के कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के टोला पहना पानी निवासी रौशन मुंडा (18) की मृत्यु सोमवार को रिम्स रांची में ईलाज के दौरान मौत हो गई। एम्बुलेंस से शव चटुआग के परहैया टोला तक आया, लेकिन सड़क के आभाव के कारण एम्बुलेंस पहना पानी गांव नहीं जा सकी। परिजन आधा किलोमीटर तक शव को बहंगी के सहारे कंधे में उठाकर घर तक ले गए। मृतक के पिता बोने मुंडा ने बताया कि उनका पुत्र रौशन शनिवार 4 अक्टूबर को अपने साथी के साथ बाइक से ब्रह्मणी बाजार गया था। लौटने के क्रम में चंदवा थाना अंतर्गत सासंग के समीप बाइक एक पेड़ से बाइक जा टकराई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर किया गया। परंतु सोमवार को ईलाज के दौरान उ...