प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। परमार्थ निकेतन शिविर, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में गुरुवार को स्वामी चिदानन्द सरस्वती और आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में महाकुम्भ महासंत महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, स्वामी रामचन्द्र दास, स्वामी संतोषदास (सतुआ बाबा), महंत बालकनाथ, आचार्य रामजी, स्वामी रामरतन दास फलाहरी बाबा, स्वामी अभयदास, साध्वी भगवती सरस्वती, साध्वी चित्रलेखा, डॉ. गिरिश वर्मा ने दीप जलाकर किया। सम्मेलन में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुम्भ में जो घटना घटी वह अत्यंत दुःखद है। जिन्होंने भी प्रयाग में अपना शरीर छोड़ा है उनके लिए श्रद्धाजंलि समर्पित है। घटना दुःखद है पर शव व...