सागर, सितम्बर 9 -- मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक शख्स, जिसे गांव वाले और पुलिस छह घंटे से मरा हुआ मान रहे थे, अचानक उठ खड़ा हुआ और बोल पड़ा, 'साहब, मैं जिंदा हूं!' इस हैरान करने वाली घटना ने सबके होश उड़ा दिए।सड़क किनारे 'लाश' और जमा हुआ मेला दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला सागर के खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र में धनोरा और बांखिरिया गांवों के बीच की सड़क पर हुआ। दोपहर में पुलिस को खबर मिली कि सड़क किनारे कीचड़ में एक शख्स औंधे मुंह पड़ा है। गांव वालों ने उसे घंटों तक हिलते-डुलते न देखकर मृत मान लिया और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी हुकुम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालात देखकर उन्होंने शव वाहन तक बुला लिया। आसपास के गांव वालों की भीड़ भी जमा हो गई, जो इस 'लाश' को देखने के लिए उत्...