गंगापार, सितम्बर 12 -- घर के कमरे में 85 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। शव आने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घंटों सड़क पर जाम लगाए रखा। लगभग पांच घंटे तक चले जाम को बाद में प्रभारी निरीक्षक ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। तब शव का अंतिम संस्कार हो सका। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सराय खुंदमीर गांव निवासी चैतू सरोज विधुर है। उनके तीन पुत्र लालबहादुर, विक्रम व बबलू हैं। जिनमें से दो बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं उनका परिवार गांव में रहता है। उधर बड़ा पुत्र लाल बहादुर गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता है साथ ही पिता की सेवा करता है। पिता चैतू सड़क पर बेटी के घर की देखभाल के लिए रहते थे। बुधवार देर रात बड़ा पुत्र खाना लेकर पिता के कमरे में गया तो वो संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले। आर...